highlightHaridwar

ऑपरेशन कालनेमी: अंधविश्वास फैलाने वाले 12 बाबा चढ़े पुलिस के हाथ, जादू-टोना कर जनता को बना रहे थे बेवकूफ

धर्म के नाम पर धोखाधड़ी और अंधविश्वास फैलाने वाले 12 ढोंगी बाबाओं को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है ये सभी बहरूपिया। आम जनता को बेवकूफ बना रहे थे।

हरिद्वार से गिरफ्तार हुए 12 ढोंगी बाबा

पुलिस के अनुसार, ये सभी व्यक्ति बाबा और साधु का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और टोने-टोटके का दिखावा कर स्थानीय लोगों को भ्रमित कर रहे थे। इनकी वजह से क्षेत्र में भीड़ बढ़ रही थी और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका भी बनी हुई थी। सिडकुल पुलिस की टीम ने सभी ढोंगियों को हिरासत में लिया है।

जनता से कर आरहे थे धन वसूलने की कोशिश

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग अलग-अलग जिलों से यहां आकर बाबा बनकर लोगों से धन वसूलने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत प्रदेशभर में इस तरह के बहरूपियों, फर्जी तांत्रिकों के खिलाफ अभियान जारी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button