अगर आप भी चैट जीपीटी का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जी हां, भारत के यूज़र्स के लिए OpenAI ने एक बड़ा सरप्राइज दिया है। कंपनी ने ये ऐलान किया कि अब ChatGPT का प्रो वर्जन यानी कि ChatGPT Go प्लान भारतीय यूज़र्स को मुफ्त दिया जाएगा। यूजर्स एक साल के लिए इससे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए इसे कैसे एक्सेस करें, ये जान लेते है।

नहीं लेना पड़ेगा सब्सक्रिप्शन!, फ्री मिलेगा ChatGPT Go
बताते चलें कि चैटGPT Go, चैटजीपीटी का प्रीमियम वर्ज़न है। जो कि चैट जीपीटी के साधारण वर्जन से काफी ज्यादा तेज, स्मार्ट और फास्ट एक्सपीरिएंस देता है। इसका पहले Subscription लेना पड़ता था। जिसकी कीमत $5 यानी कि लगभग ₹400 प्रति माह होती है। लेकिन अब कंपनी इसे अपने भारतीय यूजर्स के लिए फ्री में इस्तेमाल करने के लिए दे रही है।
क्या है ChatGPT Go प्लान की खासियत?
चलिए इस प्लान की खासियत जान लेते हैं।
- ज्यादा इस्तेमाल: आप इस प्रीमियम वर्जन में काफी लंबे समय तक चैट, कंटेंट जेनरेट और कुछ लिखवा भी सकते हैं।
- इमेज क्रिएशन और फाइल अपलोड: इसके साथ ही आप इसमें जल्दी और ज्यादा इमेज बनावा पाएंगे। साथ ही फाइल अपलोड कर उसकी समरी (Summary) भी ले पाएंगे।
- बेहतर पर्सनलाइजेशन: इसके अलावा ये आपकी चैट हिस्ट्री को याद रखेगा ताकि आपको और भी ज्यादा व्यक्तिगत उत्तरा दे सके।
- एक एडवांस AI असिस्टेंट: ChatGPT Go एक एडवांस AI असिस्टेंट है। जो कि ChatGPT से ज्यादा तेज़, सक्षम और सुविधाजनक है।

फ्री में कब से मिल रहा ChatGPT Go?
दरअसल भारतीय यूज़र्स के लिए 4 नवंबर से चैटजीपीटी Go पूरे एक साल तक के लिए फ्री होगा। यानी आप बिना कोई फीस दिए एक साल तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफर सीमित समय के लिए है। हालांकि इसकी समाप्ति तिथि ओपन एआई ने अभी फिलहाल ऐलान नहीं की है। अगर आप पहले से ही ChatGPT Go सब्सक्राइबर हैं। तब भी आपको ये 12 महीने का मुफ्त प्लान मिलेगा। बता दें कि अमेरिका के बाद भारत चैट जीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता बाजार है।
ChatGPT Go मुफ्त में कैसे मिलेगा?
चार नवंबर से ये भारतीय यूजर्स के लिए फ्री हो जाएगा। इसके लिए आपको बस चैट जीपीटी कीवेबसाइट या ऐप पर साइन अप या लॉगिन करना होगा। अगर आप पहले से ही चैट जीपीटी का इस्तेमाल करते है तो आपको ChatGPT Go एक्टिवेट करने का ऑप्शन नजर आ जाएगा।



