देहरादून- जिले के कप्तान बदले जा सकते हैं। सियासी गलियारे से लेकर सचिवालय की इमारत तक सुगबुगाहट हो रही है।
जो खबर छन-छन कर दीवारे फांद रही हैं उन पर यकीन किया जाए देहरादून की कप्तानी में फेरबदल हो सकता है। एक बार फिर से देहरादून के SSP की कमान केवल खुराना को सौंपी जा सकती है।
माना जा रहा है कि देहरादून में बढ़ती वारदातें उत्तराखंड के मिजाज से मेल नहीं खा रही हैं। लिहाजा मौजूदा कप्तान का जिम्मा उठा रही स्वीटी अग्रवाल पर गाज गिर सकती है।
गौरतलब है कि केवल खुराना बहुगुणा राज में देहरादून के एसएसपी रह चुके हैं लेकिन बाद में निजाम बदलते ही उनकी भी बदली हो गई थी और एक लंबे अर्से से खुराना पुलिस मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बहरहाल होगा क्या ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन खबर तो बदलाव का संकेत दे रही है।