
पिथौरागढ़ जिले के थल में एक कमरे में अचानक विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। विस्फोटक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। विस्फोट की चपेट में आने से युवक के सिर और एक हाथ के चीथड़े उड़ गए। ये विस्फोट कैसे हुआ और विस्फोटक की सामान कैसे यहां आया इस बारे अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
पिथौरागढ़ में एक कमरे में हुआ विस्फोट
पिथौरागढ़ के थल में एक कमरे में विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर एक बजे थल में पुराना स्टेशन निवासी जगदीश राम (32) पुत्र स्व. चंचल राम के कमरे से जोरदार धमाका हुआ। आवाज सुनकर लोग कमरे में पहुंचे तो वहां का मंजर देख हर कोई डर गया।
युवक के सिर और एक हाथ के उड़े चीथड़े
बताया जा रहा है कि विस्फोट के कारण जगदीश राम के सिर और एक हाथ के चीथड़े उड़े गए थे। कमरे में हर तरफ खून ही खून था। इस मंजर को देख लोग डर गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मजदूरी करता था युवक
बताया जा रहा है कि जगदीश राम के शरीर से उसका सिर और एक हाथ गायब था। इसके साथ ही पूरे कमरे में खून और मांस के लोथड़े बिखरे हुए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस तरीके से युवक के शरीर के चिथड़े उड़े हुए थे उसने विस्फोटक (जिलेटिन) को मुंह में रखकर खुद को उड़ाया होगा। मृतक युवक अविवाहित था और मजदूरी करता था।