Dehradunhighlight

उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र कल, रुट रहेंगे डायवर्ट

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र कल से शुरु होने जा रहा है जिसके सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरु हुई. इस बैठक में सत्र की कार्रवाई की रूपरेखा पर मंथन किया जा रहा.

बता दें कि इस सत्र में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को अगले 10 वर्ष बढ़ाने का प्रस्ताव पास होगा। 7 जनवरी यानी की काल होने वाले एकदिवसीय विधानसभा विशेष सत्र के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। इसके साथ ही धरना-प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रगति विहार, शास्त्री नगर, बाईपास और डिफेंस कॉलोनी पर बैरियर स्थापित किए गए हैं।

यह रहेगा रूट प्लान

  • सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन ईसी रोड से नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया से रायपुर थानो होते हुए जाएंगे।
  • धर्मपुर चौक से आइएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आइएसबीटी की ओर जाएगा।
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला, रिंग रोड, लाडपुर, सहस्रधारा क्रॉसिंग, आइटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जाएगा।
  • मोहकमपुर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला, छह नंबर पुलिया, नेहरू कॉलोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून आएंगे।
  • प्रत्येक संभावित जुलूस अनुमति प्राप्त करने के बाद केवल बन्नू स्कूल से निकलेंगे और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किए जाएंगे।
  • डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसें जोगीवाला से डायवर्ट की जाएंगी जो कि कैलाश अस्पताल से यू-टर्न लेंगी।
  • डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यावसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा। स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों मे ही डायवर्ट किया जाएगा।
  • आइएसबीटी से ऋषिकेश, हरिद्वार की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन, परिवहन निगम की रोडवेज बसें कारगी चौक से दूधली होते हुए भेजी जाएंगी।
  • सामान्य स्थिति में व्यक्तिगत वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा, लेकिन  व्यावसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जाएगा। वे किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नही जाएंगे।

Back to top button