हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र का दावा, भाजपा की है सपा से टक्कर
हल्द्वानी, संवाददाता- भाजपा ने अबकी बार हल्द्वानी से मेयर जोगेंद्र रावत को मैदान में उतारा है। नामांकन के आखिरी दिन आज जोगेंद्र ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया । इस मौके पर उन्होने कहा कि उनका मुकाबला हल्द्वानी में सपा से है। रौतेला मौजूदा विधायक इंदिरा हृदयेश से अपना मुकाबला नहीं मान रहे हैं। सियासी जानकारों को पिछले चुनावी अांकड़ों के तहत जोगेंद्र के दावे में दम दिख रहा है। दरअसल 2012 के चुनाव में हल्द्वानी में भाजपा और सपा के बीच जोरदार टक्कर हुुई थी। हालांकि पहले नंबर पर तब कांग्रेस रही थी।
गौरतलब है कि 2012 के चुनाव मे हल्द्वानी सीट पर इंदिरा हृदयेश बम्पर वोट पाकर विधानसभा में दाखिल हुई थी। उस चुनाव में इंदिरा को हल्द्वानी क्षेत्र में तकरीबन 53 फीसदी की दर से 42627 वोट हासिल हुए थे। जबकि भाजपा उम्मीदवार को 19044 वोट नसीब हुए थे और समाजवादी पार्टी के अब्दुल मतीन सिद्दकी को 13453 वोट प्राप्त हुए थे। इस बार 2017 मे परिस्थितियां बदल गई है सपा के अब्दुल मतीन सिद्दकी कांग्रेस में हैं और भाजपा ने रेनु अधिकारी की जगह जोगेंन्दर को टिकट थमाया है। होगा क्या ये तो वक्त ही बताएगा फिलहाल नामांकन के बाद दावेदारों ने चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है।