Udham Singh Nagarhighlight

आग लगने से डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल हुई जलकर राख, किसानों में मचा हड़कंप

गदरपुर के केशवगढ़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गेहूं के खेत में बिजली की तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट होने से डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

आग लगने से डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल हुई जलकर राख

गेहूं के खेत में आग लगते देख किसानों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हरप्रीत सिंह नाम के एक किसान ने बताया कि उनके गांव के ही एक किसान के खेत में बिजली के तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इसे लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को जिम्म्मेदार ठहराया है।

शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा आग लगने की वजह

हरप्रीत सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग रोजाना बिजली बंद कर देता है। लेकिन आज मतदान होने की वजह से बिजली बंद नहीं की गई थी। तेज हवा के चलते यह आग लगी है। किसी तरह ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है आग लगने से करीब डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल नष्ट हो गई है। जबकि 25 एकड़ कबाड़ जो की भूसा बनाने के काम आता है वह जलकर नष्ट हो गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button