Rudraprayaghighlight

नशे के खिलाफ प्रहार : 504 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग पुलिस का नशे के खिलाफ प्रहार जारी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 504 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है.

नशे के खिलाफ रुद्रप्रयाग पुलिस का प्रहार

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के उद्देश्य से रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशे के काला कारोबार करने वालों के विरुद्ध शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही आगामी नागर निकाय निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए है.

504 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बीते सोमवार को मंडोला के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 504 ग्राम अवैध चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान खिलाप राम पुत्र बचुवा राम निवासी चमोली के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

इसी तरह जारी रहेगा पुलिस का चेकिंग अभियान : SP

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने बताया कि जिले में ये साल 2025 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दूसरी कार्यवाही है. एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि नशे के खिलाफ ये कार्यवाही आगे भी इसी तरह जारी रहेगी. तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button