Big NewsNational

कोरोना काल में एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए ताजा रेट

Petrol, diesel prices will change every day from May 1

कोरोना काल में लगातार छठवीं बार फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं। जी हां बता दें कई राज्यों में चुनाव होने के बाद लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं जिससे लोगों की जेबें हल्की हो रही है। पहले ही जनता कोरोना महामारी की मार झेल रही है और उसके ऊपर महंगाई ने उन पर और भी मुसीबत लाकर खड़ी कर दी है।

बता दें कि मंगलवार 11 मई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 27 पैसे और डीजल के दामों में 30 पैसों की बढ़ोतरी की है। इसके पहले सोमवार को पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हुआ था। चुनाव नतीजों के बाद से पेट्रोल 1.42 रुपए और डीजल 1.63 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

बता दें कि अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.80 रुपए प्रति लीटर, डीजल 82.36 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 98.17 रुपए और डीजल 89.48 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 93.62 रुपए और डीजल 87.25 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 91.92 रुपए और डीजल 85.20 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है

Back to top button