Dehradunhighlight

देहरादून में एक बार फिर से कई उप निरीक्षकों के तबादले…देखिए लिस्ट

DEHRADUN SSP JANAMJAY KHANDURI

देहरादून : प्रदेश भर में दारोगाओं समेत सिपाहियों के तबादले का सिलसिला जारी है। देहरादून में बीते दिन ही एसएसपी ने कई दारोगाओं को इधर से उधर किया तो वहीं एक बार फिर से आज मंगलवार को एसएसपी ने कई उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया। उप निरीक्षक कुंदर राम को कोतवाली पटेलनगर से व.उ. निरीक्षक कोतवाली पटेनगरस मानवेंद्र सिंह को कोतवाली पटेलनगर से मयूर विहार चौकी प्रभारी बनाया गया है तो वहीं धनीराम पुरोहित को थाना क्लेमनटाउन से बालावाला का चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी के साथ जयवीर सिंह को मयूर विहार चौकी प्रभारी से हटाकर आईएसबीटी का चौकी प्रभारी बनाया गया है। मुकेश डिमरी को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी जौलीग्रांट कोतवाली डोईवाला बनाया गया है। वहीं नवीन जोशी थाना राजपुर को जाखन चौकी प्रभारी बनाया गया है।

DEHRADUN SSP JANAMJAY KHANDURI

Back to top button