केरल के वायनाड में बीते दिनों भयंकर भूस्खलन की घटना में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, वर्तमान में त्रिपुरा में भी भारी बाढ़ का खतरा पनपा हुआ है। वहीं अब केरल और त्रिपुरा दोनों राज्यों के लिए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मोहन यादव ने केरल और त्रिपुरा के लिए आपदा राहत राशि देने का ऐलान किया है।
20-20 करोड़ रुपये देने का ऐलान
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मध्य प्रदेश सरकार ने केरल और त्रिपुरा के लिए राज्य सरकार को 20-20 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात की जानकारी दी है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि आपदा में बड़े स्तर पर जन-धनहानि होना अत्यंत दुखद है।