highlightNational

ओमिक्रॉन के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, 22 दिन में आंकड़ा 400 के पार

cm pushkar singh dhami

कोरोना फिर खतरनाक रूप लेता जा रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट भी मिलकर कहर बरपा सकते हैं। इसको लेकर एक्पर्ट आगाह भी कर चुके हैं। उत्तराखंड में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का नया मामला सामने आ चुका है।

राजस्थान में ओमिक्रॉन के 21 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 11 संक्रमित जयपुर, छह अजमेर, तीन उदयपुर और एक महाराष्ट्र का व्यक्ति है। राजस्थान में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 43 हो गई है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा में क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले पब्लिक सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है।

यहां इतने मामले
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी से पैर पसारने लगा है। ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में अब तक कुल 415 मरीज मिल चुके हैं। महाराष्ट्र 108 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां कुल 79 मरीज हैं। गुजरात(43), तेलंगाना(38), केरल(37), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(31),राजस्थान(22), ओडिशा(4), हरियाणा(4), प. बंगाल(3), जम्मी-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(1), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1)मामले हैं।

Back to top button