OMG 2 Box Office 4th Day: अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीक ठाक कमाई की थी। लेकिन अब फिल्म की कमाई देखने के बाद लग रहा है की फिल्म पर शिव जी की कृपा बरस रही है। सोमवार को फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है।
इस फिल्म के साथ ‘ग़दर 2’ भी रिलीज़ हुई थी। जो की ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन ना कर रही हो। लेकिन फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
OMG 2 Box Office 4th Day
पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर OMG 2 रिलीज़ से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई थी। फिल्म के कुछ सीन की वजह से लोगों की भावनाएं आहात हो रही थी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ सीन चेंज कर A सर्टिफिकेट दे दिया। फिल्म का कांसेप्ट दर्शकों को काफी अच्छा लग रहा है।
जहां संडे को फिल्म ने 17.55 करोड़ की कमाई की थी। सोमवार को फिल्म ने 11.5 करोड़ काकलेक्शन किया। वर्किंग डे होने के बाद भी फिल्म ने सोमवार को ओपनिंग डे से ज्यादा की कमाई की है।
फिल्म की अब तक की कमाई
सोशल ड्रामा इस फिल्म ने अब तक देश में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। चार दिन में फिल्म की टोटल कमाई 54.61 करोड़ के पास पहुंच गई है। तो वहीं इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइल्ड भी कमाई में तेज़ी दिखाई है। फिल्म जल्द ही १०० करोड़ के पास पहुंचने वाली है।
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पास पहुंची फिल्म
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 60 करोड़ के करीब बिज़नेस कर लिया है। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का अकड़ा पार कर लेगी। साथ ही ये फिल्म 15 अगस्त का फायदा उठा सकती है। इस फिल्म में सेक्स एजुकेशन जैसे बेहद एहम मुद्दे पर बात की गई है। फिल्म को दर्शक द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है।