बंगलुरू में एक मॉल में सिक्योरिटी गार्ड्स ने धोती कुर्ता पहने एक बुजुर्ग को मॉल में प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद सोशल मीडिया में इसे लेकर खूब हंगामा मचा। हालांकि बाद में गार्ड्स ने बुजुर्ग को मॉल में जाने की इजाजत दे दी।
फिल्म देखने के लिए पहुंचा था बुजुर्ग
दरअसल हुआ ये कि बंगलुरु में एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने बेटे के साथ फिल्म देखने के लिए जीटी मॉल पहुंचा। बुजुर्ग और उसका बेटा मॉल के एंट्री गेट से अंदर जाने लगे। तभी गार्ड्स ने उन्हे रोक लिया। दावा है कि गार्ड्स ने बुजुर्ग से कहा कि धोती में वो अंदर नहीं जा सकता। उसे पहले शर्ट पैंट पहन कर आना होगा तभी एंट्री मिलेगी।
गार्ड्स मानने को तैयार नहीं हुए
बुजुर्ग के साथ मौजूद बेटे ने गार्ड्स को समझाने की कोशिश की। उन्होंने अपना टिकट भी दिखाया लेकिन गार्ड्स मानने के लिए तैयार नहीं हुए। बुजुर्ग ने भी उनसे फिल्म छूट जाने का हवाला देते हुए एंट्री देने की बात कही लेकिन गार्ड्स तैयार नहीं हो रहे थे। थोड़ी ही देर में ये मामला सोशल मीडिया में आ गया। उधर मामला बढ़ता देख आखिरकार गार्ड्स ने बुजुर्ग को एंट्री दे दी।
सोशल मीडिया में छाया मुद्दा
उधर चूंकि सोशल मीडिया में मामला उछल चुका था लिहाजा थोड़ी ही देर में हंगामा मच गया। बुजुर्ग किसान के पक्ष में कई संगठन सामने आ गए। कुछ संगठन मॉल में पहुंच गए और किसान को मालाएं पहना कर सम्मानित किया।