Uttarakhand : रक्षाबंधन के मौके पर रोडवेज बसों में 42 हजार से अधिक बहनों ने किया मुफ्त सफर, खचाखच भरी दिखी बसें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रक्षाबंधन के मौके पर रोडवेज बसों में 42 हजार से अधिक बहनों ने किया मुफ्त सफर, खचाखच भरी दिखी बसें

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
buson mein bhid

रक्षाबंधन के मौके पर धामी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को मुफ्त सफर का तोहफा दिया था। इस दौरान 42 हजार से अधिक बहनों ने उत्तराखंड रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर किया था।

42 हजार से अधिक बहनों ने किया मुफ्त सफर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के मौके पर 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक परिवहन निगम की बसों में महिलाओं और युवतियों को मुफ्त सफर कराने के आदेश दिए थे। सीएम ने सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी को इस संबंध में निर्देश जारी किए थे।

सीएम ने जारी किए थे निर्देश

सीएम धामी के आदेश के पालन में प्रदेश में रात आठ बजे तक 42,329 बहनों ने मुफ्त सफर किया। इस पर सरकार को 37.5 लाख रुपये का खर्च वहन करना पड़ा। प्रदेश के विभिन्न डिपो की 1000 से अधिक बसों में सफर कर महिलाएं अपने गन्तव्य तक पहुंचीं।

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।