Nushrratt Bharuccha: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है। हमले के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजराइल में ही फंसी थी। ऐसे में उनको लेकर लगातार अपडेट्स मिल रहे थे। बता दें की सात अगस्त से दोनों देशों के बीच जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में एक्ट्रेस से जुड़ा एक अपडेट सामने आया था की वो कनेक्टिंग फ्लाइट्स से भारत लौट रही है।
सुरक्षित भारत लौंटीं Nushrratt Bharuccha
नुसरत भरूचा से जुड़ी एक खबर आई थी जिसमें ये बताया गया था की अभिनेत्री को एंबेसी ने ढूढ़ लिया है। अभिनेत्री कनेक्टिंग फ्लाइट्स से भारत वापस आ रही है। आइए में अब नुसरत मुंबई एयरपोर्ट आ चुकी है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जिसमें नुसरत को एयरपोर्ट से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया। वीडियो में अभिनेत्री काफी परेशां और दरी हुई दिखाई दे रही है। मीडिया ने जब उनसे कुछ सवाल पूछना चाहे तो उन्होंने कहा की वो अभी काफी परेशान है वो अभी घर जाना चाहती है।
हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए गई थी इजराइल
आपको बात दें की नुसरत ‘हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ अटेंड करने के लिए इजराइल गई थी। इसी फेस्टिवल में अभिनेत्री की हालही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अकेली’ को दिखाया गया था। लेकिन इस दौरान वहां फिलिस्तीन संगठन हमास ने हमला कर दिया। जिसकी वजह से दोनों देशों में जंग छिड़ गई। और अभिनेत्री इजराइल में ही फंस गई।
एक्ट्रेस की टीम ने दी जानकारी
नुसरत के इजराइल फंसने की जानकारी अभिनेत्री की टीम ने दी। उन्होंने बताया की अभ्नेत्री से उनका संपर्क भी टूट गया था। ऐसे में उनकी टीम काफी परेशान थी। टीम उम्मीद कर रही थी की वो जल्द से जल्द सुरक्षित वापस इंडिया आ जाए।
फिलिस्तीन और इजरायल के बीच छीड़ी जंग
7 अक्टूबर की सुबह फिलिस्तीन संगठन हमास ने इजरायल पर करीब 5 हजार रॉकेट गिराए। तभी से ही गाजा में बमबारी हो रही है। इजराइल और फिलीस्तीन के बीच इस युद्ध में अब तक सैकड़ों नागरिकों ने अपनी जान गवा दी है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया की हमास के हमले के बाद ही युद्ध शुरू हुआ।