Big NewsDehradun

अब मुस्लिम संगठन महापंचायत पर अड़े, कहा-देहरादून में हर हाल में होगा आयोजन

पुरोला विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर पुरोला में आज होने वाली हिंदू महापंचायत पर धारा 144 लागू होने के बाद रोक लगा दी गई है। तो वहीं दूसरी ओर अब मुस्लिम संगठन महापंचायत पर अड़ गए हैं। उन्होंने मुस्लिम महापंचायत को स्थगित करने से इंकार कर दिया है।

स्थगित नहीं होगी मुस्लिम महापंचायत

पुरोला में विवाद बढ़ने के बाद हिंदुओं ने महापंचायत का 15 जून को आह्वान किया था। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने भी 18 जून को महापंचायत का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद पुरोला में 14 जून को धारा 144 लागू कर दी गई।

हिंदू संगठनों ने आज 15 जून को होने वाली महापंचायत को स्थगित कर दिया। लेकिन मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को होने वाली महापंचायत को स्थगित करने से साफ-साफ इंकार कर दिया है।

देहरादून में हर हाल में होकर रहेगी महापंचायत

मुस्लिम संगठनों ने महापंचयत स्थगित ना करने के ऐलान के साथ ही कहा है कि वो हर हाल में देहरादून में महापंचायत करेंगे। मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों को डीजीपी अशोक कुमार ने वार्ता के लिए बुलाया था। वार्ता के बाद भी मुस्लिम संगठन से जुड़े लोग नहीं माने हैं।

अन्य राज्यों से भी शामिल होंगे महापंचायत में लोग

मुस्लिम संगठनों ने ऐलान किया है कि महापंचायत का आयोजन राजधानी देहरादून में ही किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 18 जून को होने वाली महापंचायत में अन्य राज्यों से भी लोग शामिल होंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button