National

सरकार से नहीं मिला कोई जवाब, अब जंतर मंतर पर भूख हड़ताल करेंगे Sonam Wangchuk

पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और उनके साथ दिल्ली आए लद्दाख के करीब 150 प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर आज से जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

सरकार ने नहीं मिला कोई जवाब

Sonam Wangchuk ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात को लेकर उनकी मांग पर सरकार से कोई जवाब नहीं मिला है। शुक्रवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि शुक्रवार शाम पांच बजे तक बैठक के बारे में सूचित किया जाएगा लेकिन उन्हें अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी। ऐसे में उन्होनें अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उन्हें जंतर मंत पर अनशन के लिए जगह मुहैया कराई जाए। इस बारे में अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में उन्होनें सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से अपील की है कि उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया कराई जाए। वह लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के संविधान की छठी अनुसूची से जुड़े मुद्दे समेत विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।

Back to top button