Dehradunhighlight

अब महानायक अमिताभ बच्चन पहुंचे उत्तराखंड, ये है खास वजह

देहरादून: उत्तराखंड बॉलीवुड की पहली पसंद बन गया है। आए दिन यहां फिल्मों की शूटिंग हो रही है। हाल ही में द कश्मीर फाइल्स और अक्षय-रकुल ने फिल्म की शूटिंग की। उनको उत्तराखंड की वादियां खूब भाई। इससे पहले शिल्पा शेट्टी परिवार संग नए साल पर मसूरी पहुंचीं और वादियों का लुत्फ उठाया।

आपको बता दें कि अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उत्तराखंड का रुख किया। अमिताभ उत्तराखंड की हसीन वादियों में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन चार्टर प्लेन से सुबह करीब 12 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। अमिताभ को देख उनके फैंस सेल्फी लेने उनके पास आने लगे लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं के चलते किसी को अमिताभ बच्चन के पास नहीं जाने दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद अमिताभ बच्चन सीधे अपनी गाड़ी से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आनंदा होटल चल गए हैं। अमिताभ बच्चन कुछ दिनों तक यहीं पर रुकेंगे।खबर है कि वो अपनी किसी फिल्म की शूटिंग भी यही देवभूमि में करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निर्देशक प्रभाकर मिश्रा से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई। एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन कुछ ही देर के लिए रूके रहे लेकिन मायूसी हाथ लगी। अमिताभ बच्चन उनसे नहीं मिले।

Back to top button