highlightUttarakhand

अब उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे विदेशी कोच, सीएम खेल विकास निधि में हुई व्यवस्था

उत्तराखंड में अब खिलाड़ियों को विदेशी कोच प्रशिक्षण देंगे। उत्तराखंड में अगले साल 38वें राष्ट्रीय खेल होने हैं। मुख्यमंत्री खेल विकास निधि में इसकी व्यवस्था की गई है।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे विदेशी कोच

अगले साल उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल होने वाले हैं। इन खेलों में राज्य के खिलाड़ी अधिक मेडल जीत सकें इसके लिए सरकार राज्य के खेल प्रशिक्षकों के साथ ही विदेशी कोच से भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कराने की तैयारी में है। इसकी मुख्यमंत्री खेल विकास निधि में व्यवस्था की गई है।

व्यवस्था के अध्ययन के लिए अन्य राज्यों से मांगी गई रिपोर्ट

देश के कुछ राज्यों ने अपने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए इसकी व्यवस्था की हुई है। इसलिए इस व्यवस्था के अध्ययन के लिए देश के अन्य राज्यों से रिपोर्ट मांगी गई है। हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, यूपी आदि राज्यों से रिपोर्ट मांगी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस व्यवस्था के लिए कुछ राज्यों की रिपोर्ट मिल चुकी है। लेकिन कुछ राज्यों की रिपोर्ट नहीं मिली है। अन्य राज्यों की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

प्रदेश में ज्यादातर पदों पर खेल प्रशिक्षक हैं संविदा पर

उत्तराखंड में ज्यादातर पदों पर संविदा पर खेल प्रशिक्षक तैनात हैं। हालांकि विभाग ने पहले 60 खेल प्रशिक्षक के पदों के लिए नियुक्ति निकाली थी। लेकिन विभाग को सिर्फ 28 खेल प्रशिक्षक ही मिले। बाकी के प्रशिक्षक विभाग को नहीं मिल पाए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button