Big NewsUttarakhand

अब हर महीने आयेगा बिजली का बिल, जारी हुए आदेश

उत्तराखंड में आम जनता के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अब प्रदेश में हर महीने उपभोक्ताओं को बिजली का बिल मिलेगा। जबकि अब तक उपभोक्ताओं को बिजली का बिल हर दो महीने में मिलता था।

अब हर महीने मिलेगा बिजली का बिल

प्रदेश में अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली का बिल मिलेगा। इस से पहले प्रदेश में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को दो महीने में बिजली का बिल मिलता था। इस संबंध में विद्युत नियामक आयोग के दिशानिर्देश पर यूपीसीएल ने आदेश जारी कर दिए हैं।

पहले चरण में यहां दिए जाएंगे एक महीने में बिल

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं को मासिक आधार पर बिलिंग करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद ये आदेश जारी किए गए हैं। हर महीने बिजली के बिल दो चरणों में दिए जाएंगे।

जिसमें पहले चरण में विद्युत वितरण खंड नगरीय काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज, हरिद्वार, खटीमा, विद्युत वितरण खंड प्रथम रुद्रपुर के अधीन चार किलोवाट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल दिए जाएंगे।

जुलाई से सभी उपभोक्ताओं को हर महीने मिलेगा बिल

प्रदेश मार्च 2023 में जिन उपभोक्ताओं की बिलिंग की गई थी उन उपभोक्ताओं की अगली बिलिंग दो महीने के आधार पर ही की जाएगी। इसके साथ ही जिनकी बिलिंग अप्रैल में की गई है।

उनकी जून में दो महीने की बिलिंग की जाएगी।जिसके बाद जुलाई से सभी उपभोक्ताओं को एक महीने के आधार पर बिल दिया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button