Tehri GarhwalBig News

अब यहां हुआ दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो व्यापारियों की मौत

टिहरी से देहरादून लौटते समय एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों व्यक्ति घूमने के लिए नरेंद्रनगर गए हुए थे। वहां से लौटते समय कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

घटना बुधवार शाम की है। जानकारी के मुताबिक हादसा नरेंद्रनगर के कुमारखेड़ा-रानी पोखरी मोटर मार्ग पर हुआ। व्यापारियों की कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 350 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों व्यक्तियों को खाई से बहार निकाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान दूसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।

व्यापारियों की पहचान सुशील रावत (65) पुत्र स्वर्गीय शेर सिंह रावत निवासी भानियावाला और संजय बजाज (55) पुत्र स्वर्गीय तिलक राम निवासी डोईवाला के रूप में हुई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button