Big NewsChamoli

चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को नोटिस जारी, 15 दिन के भीतर मांगा जवाब

चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को नोटिस जारी किया गया है। उनसे 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जल्दद ही उनके के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।

चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को नोटिस जारी

गढ़वाल कमिश्नर की जांच पूरी होने के बाद चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को नोटिस भेज दिया गया है। उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जवाब मिलनमे के बाद ही उनपर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टेंडर प्रक्रियाओं में अनियमितता का है आरोप

बता दें कि चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर साल 2012-13 में आयोजित नंदा देवी राजजात यात्रा के दौरान टेंडर प्रक्रियाओं में अनियमितता का आरोप है। उन पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने जिला पंचायत के कार्यकाल में न्यूनतम निविदादाता के स्थान पर मनमाने तरीके से उच्च दर प्रस्तुत करने वाले निविदादाताओं को चयनित करने के बाद अनुबंध किया।

स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत

रजनी भंडारी के खिलाफ इस मामले में स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी। जिसके बाद शासन ने गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए थे। जिके बाद इस पर जांच की गई। गढ़वाल कमिश्नर अपनी जांच को पूरा कर रिपोर्ट सौंप चुके हैं। जिसके बाद रजनी भंडारी को नोटिस जारी किया गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button