UttarakhandBig News

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू, महिलाओं के लिए 50% सीटें आरक्षित

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 2 जुलाई से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी 12 जिलों में होने वाले इस चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 5 जुलाई तक चलेगी.

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू

चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 7 से 9 जुलाई के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. पंचायत चुनाव इस बार दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है. जबकि मतगणना 31 जुलाई को कराई जाएगी.

89 ब्लॉक के 7499 ग्राम पंचायत में होगा पंचायत चुनाव

बता दें प्रदेश के 89 ब्लॉकों की कुल 7499 ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इनमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान होगा. इस चुनाव में महिलाओं को बराबर का प्रतिनिधित्व देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान, एक क्लिक में जाने कब होगा मतदान

महिलाओं के लिए 50% आरक्षण की है व्यवस्था

जानकारी के लिए बता दें 7499 ग्राम प्रधान पदों में से 3772 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. प्रदेश में पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था पहले से लागू है, जिसका असर इस बार भी व्यापक रूप से देखने को मिलेगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button