Nationalhighlight

Nikki Murder Case में ट्विस्ट!, निक्की का भाई भी निकला दहेज लोभी, भाभी ने खोली ‘भिखारी’ परिवार की पोल

Nikki Murder Case Update: नोएडा(Noida Dowry Case) दहेज हत्या मामले मेें आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस ने नाटकीय मोड़ ले लिया है। निक्की का परिवार जहां अब तक उसके ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा रहे है। वहीं इसी बीच अब पीड़िता के परिवार वालों पर ही आरोप लगने शुरु हो गए है। ये आरोप और किसी ने नहीं बल्कि निक्की भाटी की भाभी मीनाक्षी ने लगाए है। उन्होंने बताया कि निक्की भाटी का परिवार यानी उसके ससुराल वाले भी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।

Nikki Murder Case husbands-instagram-post

निक्की का भाई भी निकला दहेज लोभी Nikki Murder Case Update

निक्की का भाई रोहित र मीनाक्षी की शादी साल 2016 में ही हुई थी। पल्ला गांव की रहने वाली मीनाक्षी ने बताया कि उनके परिवार ने दहेज में निक्की के परिवार वालों को मारुति सुजुकी सियाज कार दी थी। लेकिन ससुराल वालें इससे खुश नहीं थे। उन्होंने इसे अशुभ बताकर बेच दिया।

Nikki
निक्की भाटी की भाभी

ये भी पढ़ें:- सिर्फ दहेज नहीं थी हत्या की एकमात्र वजह!, निक्की मर्डर केस से जुड़ी नई बातें आई सामने- Nikki Murder Case

दहेज न मिलने पर भेजा मायके

मीनाक्षी ने दावा किया कि निक्की भाटी के परिवार ने दहेज में स्कॉर्पियो एसयूवी के नए मॉडल और पैसों की मांग की थी। दहेज की मांग पूरी ना होने की वजह से उसे मायके भेज दिया जाता था। काफी बार ससुराल वाले उसे माता-पिता के घर भेज दिया करते थे।

ये भी पढ़ें:- ‘दुनिया मुझे हत्यारा…’, Nikki Murder Case में गिरफ्तार पति के पोस्ट से मच गया हंगामा

गांव की पंचायत तक गया मामला

मामला गांव की पंचायत में गया। जहां पर कथित तौर पर ये सलाह दी गई थी कि या तो मीनाक्षी को परिवार में बहू के रूप में स्वीकार कर लिया जाए। या फिर उसके परिवार वालों को 35 लाख रुपए(उनकी शादी पर खर्च की गई राशि) दे दिए जाए। ताकी मीनाक्षी की दोबार शादी करवाई जा सके।

हालांकि विवाद नहीं सुलझा। मीनाक्षी ने बताया कि निक्की के पिता भिखारी सिंह पायला और परिवार वालों ने उसे बहू के रूप में नहीं स्वीकारा।

परिवार करता था मारपीट

साथ ही निक्की की भाभी ने ये भी बताया कि उसके साथ मारपीट होती थी। जिसमें निक्की, कंचन और उसकी मां भी साथ देती थी। मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि निक्की का भाई रोहित उसके साथ मारपीट करता था और उसे छोड़ रखा है। मतलब की मीनाक्षी अब अपने मायके में रह रही है।

मारपीट में निक्की भी थी शामिल

मीनाक्षी ने बताया कि रोहित दहेज को लेकर वो रोजाना मारपीट किया करते थे। इस मारपीट में रोहित, उसकी मां कंचन और निक्की भी साथ दिया करती थी। मीनाक्षी के पास फोन तक नहीं था। जिससे वो अपने घर बात भी नहीं कर पाती थी। उसे काफी टॉर्चर किया गया। दोनों का केस चल रहा है। वो काफी सालों से अपने मायके है।

Back to top button