Entertainmenthighlight

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा कि शादी में नो फोन पॉलिसी, आज ले रहें हैं सात फेरे

कियारा और सिड की शादीबॉलीवुड सितारे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कियारा और सिड कि शादी आज हो रही है। ये शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है।

शादी की सभी तैयारियां हो चुकी हैं और मेहमान भी अब जैसलमेर पहुंच चुके हैं। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा कि शादी में भी नो फोन पॉलिसी का अनुसरण किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो लेटेस्ट अपडेट में कपल ने होटल के सभी मेहमानों और स्टाफ से रिक्वेस्ट की है कि वे शादी की कोई भी फोटो और वीडियो पोस्ट न करें। सिड और कियारा ने अपनी शादी में मेहमानों और अन्य लोगों से कोई भी फोटो या वीडियो पोस्ट करने से बचने के लिए कहा है।

आज लेने जा रहे हैं 7 फेरे

कई सालों तक डेट करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आज यानि कि 7 फरवरी को यह कपल जैसलमेर में साथ फेरे लेंगे। सिद्धार्थ और कियारा दो रिसेप्शन आयोजित करने का प्लान बना रहे हैं। एक मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए और दूसरा दिल्ली में दूल्हे के परिवार के लिए होगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button