नीता अम्बानी देश की सबसे पावरफुल वुमेन में से एक है। नीता अम्बानी काफी यूनिक और महंगा लाइफस्टाइल फॉलो करती है। उनके कपड़ों से लेकर उनके खान पान इत्यादि बहुत ही लक्जरियस होते है। बहुत से लोग उनके इस यूनिक लाइफस्टाइल को फॉलो भी करते है।
नीता अम्बानी जो पानी पीती है उसकी कीमत भी लाखों में है। वह जिस बोतल से पानी पीती है वह दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल है। आम तौर पर पानी की बोतल की कीमत 20 से 50 रुपये होती है पर नीता एक खास बोतल से पानी पीती है। जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
‘Acqua di CristalloTributo a Modigliani’ की बोतल से पीती है पानी
मिली जानकारी के मुताबिक नीता अम्बानी कोई आम पानी नहीं पीती अपने आप को और अपने शरीर को फिट रखने के लिए वह दुनिया की सबसे महंगी बोतल से पानी पीती है। नीता जिस बोतल से पानी पीती है वह 24 कैरेट सोने की बनी है। इसके अंदर मौजूद पानी फ़्रांस या फिर फ़िजी से आता है।
पानी में रहती है सोने की भस्म
इस बोतल के पानी की ख़ास बात यह है की इस पानी में सोने की भस्म मिलाई जाती है। पानी में लगभग पांच ग्राम सोने की भस्म मिलाई जाती है। कहा जाता है की सोने की भस्म कई बिमारियों को दूर भगाती है। यह इंसान के शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है।
बोतल का गिनीज़ बुक में है नाम दर्ज
बता दें की साल 2010 में ‘Acqua di CristalloTributo a a Modigliani’ बोतल ने गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। यह दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल के रूप में गिनीज़ बुक में दर्ज है। अगर बोतल के यूनिक डिज़ाइन की बात करें तो बोतल का डिज़ाइन Fernando Altamirano ने बनाया है। Fernando Altamirano ने दुनिया की सबसे महंगी बोतल भी डिज़ाइन की है।
पानी की बोतल की कीमत
नीता अम्बानी के पानी की बोतल की कीमत होश उड़ाने वाली है। इस बोतल की कीमत करीब $60 ,000 है। यह बोतल 750 एमएल की है। अगर हम इस बोतल की कीमत को रुपये में आके तो इसकी कीमत करीब 49 लाख रुपये है। ($१= ₹81.70 ) अगर इस बोतल के पानी की एक बूँद की कीमत की बात की जाए तो कीमत हज़ारों में आकी होगी ।