highlightNainital

उत्तराखंड : अभिनेत्री नीना गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाई वैक्सीन, स्वास्थ्य कर्मियों को कहा धन्यवाद

bollywood acteress and her husbnd in uttarakhand

देश की जनता को कोरोना से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीन अभियान शुरू किया है। उत्तराखंड में भी यह अभियान जोरों पर है। लेकिन फिलहाल 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन कम पड़ रही है जिसके बाद इस अभियान में ब्रेक लग गया है। वहीं बता दें कि कर्फ्यू लगने के बाद कई लोगों ने उत्तराखंड का रुख किया है इतना ही नहीं इस में बॉलीवुड के कई हस्तियां भी शामिल है जिसने सबसे पहले नाम आता है अभिनेत्री नीना गुप्ता का।

बता दें कि जो पिछले साल की तरह इस साल भी कर्फ्यू लगने से पहले नीना गुप्ता मुक्तेश्वर पहुंच गई हैं। मुक्तेश्वर में नीना गुप्ता का घर है। पिछले लॉकडाउन में काफी लंबे वक्त के लिए वह अपने पति विवेक मेहरा के साथ मुक्तेश्वर वाले घर पर रहीं। नीना गुप्ता ने अपने घर से कई वीडियो भी शेयर किए।कोरोना की दूसरी लहर के शुरू होने के साथ ही वह एक बार फिर मुक्तेश्वर पहुंच गई थी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया था कि मुंबई में लॉकडाउन है और इसलिए हम अपने पहाड़ वाले घर पर आ गए हैं। उन्होंने इसके कुछ ही दिन बाद नैनीताल जिले के रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस की वैक्सीन भी लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर हॉस्पिटल में साफ सफाई है। कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु जो नियम बनाए गए हैं उनका पूर्ण रूप से यहां पर पालन किया जा रहा है। इसके अलावा वैक्सीन लगाने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद किया।

Back to top button