highlightNainital

उत्तराखंड : नाइट कर्फ्यू का सख्ती से कराया जाएगा पालन, पुलिस तैयार

aiims rishikesh

हल्द्वानी : राज्य सरकार द्वारा आज से प्रदेश में रात 10:30 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जिसके बाद नैनीताल पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हल्द्वानी में पुलिस द्वारा नाइट कर्फ्यू के बारे में अनाउंस कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

सभी से अपील की जा रही है कि रात 10:30 बजे के बाद घर से बाहर ना निकले, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया की नाईट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिले में कई टीमें गठित की गई है जो हर चौराहों पर तैनात रहेंगी, नाइट कर्फ्यू में अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया की नाइट कर्फ्यू का पालन कराना हमारी प्राथमिकता है और सभी लोगों को नियमों का पालन करते हुए कोरोना के प्रति जागरूक रहना होगा।

Back to top button