Dehradunhighlight

खबर उत्तराखंड की खबर पर मुहर, हटाए गए ओम प्रकाश, बुलाए गए सुखबीर संधू

ACS om parksah uttrakhand

देहरादून- एक बार फिर से खबर उत्तराखंड की खबर पर मुहर लगी है। जी हां बता दें कि सबसे पहले खबर उत्तराखंड न्यूज पोर्टल ने ये खबर प्रकाशित की थी कि उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश हटाए जा सकते हैं और केंद्र में NHAI की जिम्मेदारी संभाल रहे सुखबीर सिंह संधू को उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। और कुछ ही घंटे बाद खबर उत्तराखंड की ये खबर पुख्ता हो गई। जी हां बता दें कि खबर उत्तराखंड की खबर के कुछ ही देर बाद ही केंद्र द्वारा 1988 बैच के आईएएस सुखबीर सिंह संधू को रिलीव किया गया और फिर कुछ देर बाद उत्तराखंड शासन की ओर से आदेश जारी हुआ कि सुखबीर सिंह को मुख्य सचिव की कुर्सी पर बैठाया गया और ओम प्रकाश की रवानगी कहीं ओर कर दी गई है। हमारे विश्वस्त सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर खबर सबसे पहले खबर उत्तराखंड ने प्रकाशित की थी जिसका असर कुछ ही घंटों में देखने को मिला।

वहीं बता दें कि इसके बाद ओम प्रकाश की रवानगी का पत्र भी आया। आदेश के अनुसार सरकार ने निर्वतमान मुख्य सचिव को राजस्व परिषद उत्तराखंड, अध्यक्ष बनाया गया जिसका मुख्यालय नैनीताल में है तो इसी के साथ ओम प्रकाश को मुख्य स्थानिक आयुक्त दिल्ली की भी जिम्मेदारी सौंंपी गई है। खबर उत्तराखंड की खबर पर एक के बाद एक  कर मुहर लगती गई और आदेश जारी होते गए। कभी केंद्र के रिलीव के तो कभी ओम प्रकाश के तबादले के तो कभी सुखबीर संधू की ज्वॉइनिंग के। विशवस्त पोर्टल खबर उत्तराखंड पर नजर बनाए रखें और पेज को लाइक और हमारी खबरों को शेयर जरुर करें।

Back to top button