Big News

उत्तराखंड के लिए राहत की खबर: पिछले तीन दिनों से नहीं आया कोरोना का नया मामला

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोना को लेकर अच्छी खबर है। राज्य में पिछले तीन दिनों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। जांच के लिए भेजी गयी 481 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 258 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।

राज्य में कोरोना का नया मामला तीन दिन पहले एम्स में आया था। उसके बाद से अब तक कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। साथ ही जांच के लिए भेज जा रहे अधिकांश सैंपल निगेटिव आ रहे हैं। इससे राज्य में कोरोना का खतरा लगातार कम होता जा रहा है।

राज्य में कोरोना के मरीज लगातार ठीक होकर अपने घर भी जा रहे हैं। प्रदेश में पाॅजिटिव पाए गए कुल 61 मामलों से अब तक 39 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब कोरोना के 21 एक्टिव केस हैं। पिछले सात दिनों के औसत के हिसाब से डबलिंग रेट 71 दिनों का है।

Back to top button