Dehradunhighlight

उत्तराखंड : होली पर घर जाने वालों के लिए राहत की खबर

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: लंबे समय से ट्रेनों का संचालन बंद है। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, अब लोगों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत देहरादून से दिल्ली, मथुरा, आगरा-भोपाल होते हुए उज्जैन जाने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा मिल सकता है। दो माह बाद रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन कल यानी मंगलवार से होगा। देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन बुधवार से किया जाएगा।

पिछले दिनों घना कोहरा होने के कारण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा पड़ने के कारण रेलवे बोर्ड की ओर से 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन दो माह के लिए बंद कर दिया गया था। देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस और देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का भी संचालन बंद कर दिया गया था।

इन ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब कोहरा लगना बंद हो गया है। ऐसे में एक बार फिर इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार से किया जाएगा। जबकि देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन अगले दिन बुधवार से किया जाएगा।

Back to top button