NainitalBig News

Election 2024 : हल्द्वानी में विदाई से पहले मतदान करने पहुंची नई-नवेली दुल्हन, कही ये बात

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से ही मतदा न शुरू हो गया है। इस बीच तमाम मतदान केंद्रों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। वोटिंग की इस भीड़ में लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र से गजब की तस्वीर सामने आई है। यहां शादी के बाद विदाई होने से पहले एक दुल्हन ने अपना वोट डाला।

विदाई से पहले मतदान करने पहुंची नई-नवेली दुल्हन

लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में शादी के बाद विदाई होने से पहले एक दुल्हन ने अपना वोट डाला जिसके बाद वह अपने ससुराल सोमेश्वर के लिए विदा हुई। गायत्री ने सभी लोगों से अपील भी की है कि सभी काम बाद में करें सबसे पहले वोट डालें क्योंकि वोट डालना बहुत जरूरी है। इसलिए सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

मतदान के लिए देहरादून से हल्द्वानी पहुंचे पियूष

इधर युवा पीयूष जोशी ने भी अपने मत का प्रयोग किया। बता दें पियूष मतदान करने के लिए देहरादून से हल्द्वानी पहुंचे हैं। पियूष ने बताया वह देहरादून में थे मगर मतदान करने के लिए वे हल्द्वानी आए हैं। पियूष ने अन्य युवा मतदाताओं से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button