Big NewsPolitics

नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने ली शपथ, विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट में कांग्रेस की जीत के बाद आज विधानसभा में दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बद्रीनाथ से विधायक लखपत बुटोला और मंगलौर विधानसभा से काजी निजामुद्दीन को शपथ दिलाई और शुभकामनाएं दी।

नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने ली शपथ

बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायकों ने आज शपथ ली। शपथ के बाद दोनों विधायक बेहद उत्साहित नजर आए। काजी निजामुद्दीन ने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिन परिस्थितियों में मंगलौर और बद्रीनाथ में चुनाव हुआ ओर हम जीते वो सामान्य चुनाव नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी प्रदेश में जनहित के विषय होंगे वो हम विधानसभा में उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। लखपत बुटोला ने भी खुशी जाहिर की।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button