Haridwarhighlight

हरिद्वार पधारे नवनियुक्त CM पुष्कर धामी, भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा जोश, फूलों की बारिश

cm pushkar singh dhamiहरिद्वार : नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार तीर्थनगरी हरिद्वार पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरों शोरों से उनका स्वागत किया। सीएम के आगमन पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। बता दें कि हरिद्वार जनपद के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सप्तऋषि चुंगी पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का भव्य स्वागत किया गया। वहीं सप्तऋषि चुंगी पर स्वागत करने बाद हरिद्वार के कार्यकर्ताओं द्वारा दूधाधारी चौक पर भी सीएम का भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच सीएम को फूलों की माला पहनाने को लेकर धक्का मुक्की भी हुई। सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को कंट्रोल करने के लिे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

भ्रमण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ,कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे।

Back to top button