highlight

उत्तराखंड: अस्पताल में हो गई नवजात की मौत, ग्रामीणों ने दर्ज कराया मुकदमा

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

गदरपुर: नवयुग मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पर दुर्गापुर के ग्रामीणों ने इलाज में लापरवाही करने पर मुकदमा दर्ज कराया है। अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा को लाने के बाद लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि उनके रिश्तेदार महिला को दिनेशपुर रोड गदरपुर में नवयुग मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया था।

डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन की बात कही, लेकिन डॉक्टर कई घंटे बाद भी नहीं पहुंचने के चलते नवजात की मृत्यु हो गई। जबकि पूर्व में कथित डॉक्टरों द्वारा यह कहा गया था कि इस महिला की हालत खराब है और तुरंत ऑपरेशन करवाना होगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस अस्पताल में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है।

अस्पताल गदरपुर शहर में चलाया जा रहा है जो, पूरी तरह गलत है और हमने इस मामले की जांच करने के लिए पुलिस को कहा है। पुलिस ने नवजात शिशु के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक गदरपुर ने बताया कि आज गदरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अस्पताल में नवजात शिशु की मौत की जानकारी मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button