Big NewsRudraprayag

तुंगनाथ मंदिर के शीर्ष पर विराजमान हुई नई छतरी, दानीदाता के सहयोग से किया निर्माण

तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर में छतरी के जीर्णोद्धार का काम सोमवार को बर्फबारी के दौरान कलश लगाने के साथ ही पूरा हो चुका है।

तुंगनाथ मंदिर पर लगाया कलश

बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) व दानीदाता के सहयोग से देवदार की लकड़ी से बनी नई छतरी मंदिर के शीर्ष पर लगाई गई है।

दानीदाता के सहयोग से किया निर्माण

दिल्ली के दानीदाता संजीव सिंघल के सहयोग से 13 लाख 65 हजार की लागत से नई छतरी का निर्माण किया गया है। कई सालों से तुंगनाथ मंदिर के शिखर पर स्थित छतरी के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी।

भगवान आशुतोष के बाहु भाग की होती है पूजा

गौरतलब है कि पंचकेदार में तृतीय तुंगनाथ मंदिर को विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिवालय माना जाता है। यहां भगवान आशुतोष के बाहु भाग की पूजा होती है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button