International News : फिलिस्तीन में नई त्रासदी, पोलिया वायरस मिलने से हड़कंप, महामारी घोषित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फिलिस्तीन में नई त्रासदी, पोलिया वायरस मिलने से हड़कंप, महामारी घोषित

Renu Upreti
1 Min Read
New tragedy in Palestine, panic due to discovery of polio virus, epidemic declared

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग में अब फिलिस्तीन में एक नई त्रासदी ने दस्तक दे दी है। यहा पोलियो के मरीज सामने आए थे। यहां सीवर में पोलिया वायरस मिलने के बाद अब यहां पोलियों को महामारी घोषित कर दिया है। इसके पीछे सैन्य हमले को जिम्मेदार बताया जा रहा है। वही अब WHO भी अलर्ट हो गया है।

यूनिसेफ की मदद से इस इलाके में पोलियोवायरस टाइप 2 का पता लगाया था। रिफ्यूजी कैंप के सीवेज में यह वायरस मिला था। अब पोलियो वायरस मिलने के बाद यहां हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैं।

10 लाख टीके भेजने का ऐलान

वहीं WHO ने यह जानकारी सामने आन के बाद प्रभावित इलाकों में 10 लाख टीके भेजने का ऐलान किया है। बता दें कि पोलियोमाइलाइटिस या पोलियो मुख्य रुप से फेकल-ओरल मार्ग यानी यह शौच के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के नर्वस सिस्टम पर आक्रमण कर सकता है। इससे पैरालिसिस भी हो सकता है। इस वायरस को काफी खतरनाक माना जाता है। गाजा में इस वायरस के अलावा हेपेटाइटिस ए जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

Share This Article