Dehradunhighlight

1 अप्रैल से लागू होंगे जीएसटी के नये नियम, फीडबैक दिवस मनाकर दी गई जानकारी

breaking uttrakhand newsदेहरादून: छोटे व्यापारियों को जीएसटी में केंद्र सरकार नए वित्तीय वर्ष से राहत देने जा रही है। 1 अप्रैल 2020 से शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष में छोटे व्यापारियों का जीएसटी का सलैब डेढ़ करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ करने जा रही है। छोटे व्यपारियों को इसकी जानकारी देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्य के कर विभागों को आज फीडबैक दिवस मनाने के निर्देश दिए थे।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के निर्देशों के तहत राजधानी देहरादून के राज्य कर विभाग ने भी फीड बैक दिवस मनाया। इसमें छोटे व्यापारियों को जीएसटी के नए निर्णयों की जानकारी दी गई। राज्य कर विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा कि फीडबैक दिवस में व्यपारियों को नए वित्तिय वर्ष में होने वाले बदलाव की जानकारी दी जा रही है। जिससे व्यपारियों को जीएसटी में हुए बदलावों की जानकारी मिल सके। इसके लिए छोटे व्यापारियों के साथ संवाद किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने कुछ सुझाव भी दिए।

Back to top button