highlightNational

NEET और JEE की परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान, निशंक ने यूं बताया छात्रों को

कोरोना संकट के कारण अब National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) और Joint Entrance Exam (JEE) Mains की परीक्षा टाल दी गई थी। अब इन परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को किया।

नई समय सारिणी के अनुसार NEET की परीक्षा अब 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही JEE Mains की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी। JEE Advance की परीक्षा अब अगस्त में आयोजित की जाएगी।

मंगलवार को HRD मंत्री निशंक ने ऑनलाइन छात्रों के सवालों का जवाब दिया। देशभर से बच्चों ने मंत्री से अपने सवार पूछे और उनके उत्तर पाए। इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि दुनिया ने सोचा भी नहीं था कि ऐसे हालातों से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने भारत सरकार के समय रहते लिए गए फैसले की तारीफ की।

गौरतलब है कि NEET और JEE जैसी परीक्षाओं में लाखों छात्र शामिल होते हैं। इन परीक्षाओं के लिए वो कड़ी मेहनत करते हैं। कोरोना के संकट के चलते टाली गई परीक्षाओं को लेकर वो संशय में थे। हालांकि अब खुद निशंक ने नई तारीखों का ऐलान कर दिया है।

यहां क्लिक कर देखें निशंक ने ऑनलाइन कैसे बताया छात्रों को –

 

 

Back to top button