Big NewsUttarakhand

बच्चों की कॉपी-किताब खरीदना भी इस बार मुश्किल, आम आदमी पर महंगाई की मार

आम आदमी महंगाई की मार से बेहद ही परेशान हो गया है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि बच्चों की कॉपी-किताब खरीदना भी इस बार मुश्किल हो गया है। नए शिक्षा सत्र में अभिभावकों को कॉपी-किताब खरीदने के लिए भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।

 नए शिक्षा सत्र में अभिभावकों पर महंगाई की मार

नए शिक्षा सत्र में अभिभावकों पर महंगाई की मार पड़ रही है। अभिभावकों को इस शिक्षा सत्र के लिए बीते शिक्षा सत्र की अपेक्षा बच्चों की कॉपी, किताबें, स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग के लिए 30 से 40 फीसदी ज्यादा राशि चुकानी होगी।

 जहां एक ओर कॉपी, किताब जहां 30 फीसदी महंगी हुई हैं। तो वहीं दूसरी ओर स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग के दामों में 40 फीसदी की वृद्धि हुई है।

पिछले की अपेक्षा इस नए शिक्षा सत्र में अभिभवकों को चुकाने होंगे इतने ज्यादा रूपए

अभिभावकों को पिछले सत्र की अपेक्षा इस नए शिक्षा सत्र में कक्षा एक पढ़ने वाले बच्चे की ड्रेस के लिए 200 से 650 रुपये तक ज्यादा चुकाने होंगे।

इसके साथ ही इस बार स्कूल बैग भी 400 से 600 रुपये का मिलेगा। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई और भी महंगी होगी। इस महंगाई की मार अभिभावकों को झेलनी पड़ेगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button