National

पुलिस हिरासत में दिल्ली के नव नियुक्त भाजपा अध्यक्ष

appnu uttarakhand newsदेशभर के साथ राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है। वहीं केजरीवाल सरकार पर कोरोना काल में विफलता का आरोप लगाते हुए बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदर्शन किया। वहीं लॉकड़ाउन के उल्लंघन पर दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया.

आपको बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी से निपटने से केजरीवाल सरकार नकारा साबित हुई है। इसी को लेकर बीजेपी के नेता राजघाट में विरोध प्रदर्शन के लिए गए थे.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और साथ ही मरीज़ों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ यहां कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या में भी लगातार बढ़ रही है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 219 पहुंच गई है. फिलहाल उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा 33 और उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 4 कंटेनमेंट ज़ोन हैं.

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,320 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 27,500 से अधिक हो गये, जबकि इस महामारी से अब तक कुल 761 लोगों की मौत हुई है.

Back to top button