Dehradun

उत्तराखंड के लिए गले की फांस बनें पड़ोसी राज्य, ऋषिकेश पुलिस ने तस्कर को दबोचा

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश कोतवाली पुलिस को आज नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल हुई. कोतवाली पुलिस ने 12 पेट अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जब्त की गई शराब की कीमत 72 हजार रुपय आंकी गई है. साथ ही पुलिस ने लग्जरी होंडा सिटी कार को भी जब्त किया. वहीं इतिहास खंगालने पर पुलिस को पता चला कि आरोपीवर्ष 2018 में भी जनपद मुजफ्फरनगर से शराब तस्करी में जेल जा चुका है।

12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

दरअसल एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब तस्करी, नशा तस्करों को पकड़कर नशे को जड़ से खत्म करने और नशा तस्करों पर शिकंजा कसने का अभियान जारी है. जिसको मद्देनजर रखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जगह-जगह चैकिंग की गई. जिस पर सफलता पाते हुए पुलिस ने बीती शाम चेकिंग के दौरान निर्माणाधीन ब्रिज निकट जंगलात बैरियर पर एक लग्जरी कार होंडा सिटी (UP16-F-3210) चेकिंग के लिए रोका और बारीकी से चेक किया तो उसके अंदर 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

नाम पता अभियुक्त

विकास पुत्र राजेश निवासी विकास नगर, बिचपडी नूरवाला, थाना सदर, पानीपत, हरियाणा, उम्र 21 वर्ष

हरियाणा से लाई जाती है शराब, पहाड़ों में महंगे दामों में बेची जाती

पूछताछ में आऱोपी ने बताया कि वह वर्ष 2018 में भी जनपद मुजफ्फरनगर से शराब तस्करी में जेल जा चुका है। उक्त शराब जनपद हरियाणा से लेकर आया है औऱ इसको आगे पहाड़ में ले जाना था। मद्य निषेध क्षेत्र होने के कारण ये शराब वहां दोगुनी तिगुनी कीमत बिकल जाती है। जिसको हरियाणा से बहुत सस्ते दामों में लेकर आते हैं। अभियुक्त के विषय में अन्य जनपदों से भी अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Back to top button