UttarakhandBig News

गर्भवती महिलाओं की मौत मामले में सामने आई बड़ी लापरवाही, अब होगी कार्रवाई

उत्तराखंड विधानसभा में गर्भवती महिलाओं की मौत का मामला उठने के बाद इस पर खुलासा हुआ है। इस मामले में तीन डॉक्टरों के लापरवाही की बात कही जा रही थी। सदन में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी डॉक्टरों की लापरवाही की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी।

गर्भवती महिलाओं की मौत मामले में डॉक्टरों की लापरवाही

टिहरी जनपद के विधानसभा क्षेत्र प्रताप नगर में कुछ दिनों पूर्व सीएससी चौंड से जिला अस्पताल बौराड़ी को रेफर की गई ग्राम हेरवालगांव की दो गर्भवती महिलाओं की मौत का मामला प्रताप नगर से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सदन में उठाया। जब इस मामले को सदन में उठाया गया तो स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी सदन में डॉक्टरों की लापरवाही को स्वीकार है।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सीएससी मैं तीन चिकित्सकों की तैनाती है। लेकिन तीनों चिकित्सकों की अनुपस्थित इस दौरान देखने को मिली। जिस पर रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट के आधार पर अब डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाओं नें नहीं कोई सुधार

कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि पहाड़ों में स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं सुधार नहीं पा रही है। यही वजह है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये मामला निंदनीय है। पहाड़ों पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाना चाहिए।

लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

दो गर्भवती महिलाओं की मृत्यु के मामले के सदन में उठने के बाद स्वास्थ्य मंत्री इस पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि लापरवाही करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यहां यहीं उठ रहा है कि राज्य बनने के 23 साल बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर आई हुई नजर नहीं आ रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button