National

NDA ने नरेंद्र मोदी को चुना अपना नेता, सरकार बनाने की कवायद तेज

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एक तरफ बीजेपी एनडीए के सहयोगियों से बातचीत कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक ने भी कोशिशें तेज कर दी हैं। इस बीच एनडीए ने एक बार फिर पीएम मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है।

सरकार गठन पर होगी चर्चा

जानकारी मिल रही है कि सात जून को एनडीए के सांसदों की मीटिंग होगी। इसके बाद एनडीए के घटक दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मिलकर गठबंधन में शामिल दलों से सरकार गठन पर चर्चा करेंगे

loksabha election result

पीएम मोदी ने अपनी आखिरी कैबिनेट मीटिंग में जरुरी संदेश दिया है। उन्होनें कहा कि नंबर गेम चलता रहता है, हार जीत लगी रहती है। दूसरे कार्यकाल की आखिरी मीटिंग में पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से बात की। मीटिंग में आगामी चुनाव के नतीजों का मुद्दा भी उठा और उसी बात का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया।

हार-जीत राजनीति का हिस्सा

पीएम ने कहा कि हार-जीत राजनीति का हिस्सा होती है। यह नंबर गेम तो चलता रहता है, हम पिछले 10 साल से जो अच्छा काम कर रहे हैं, उसे आगे भी वैसे ही जारी रखना है। इस आखिरी मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को सौंप दिया था। माना जा रहा है कि 8 या 9 जून को पीएम मोदी एक बार फिर शपथ ग्रहण समारोह में पीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

Back to top button