नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हड्डी खबरों में बनी हुई हैं। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप बेहतरीन अभिनय करते दिखाई दे रहे है। फिल्म में 300 रियल लाइफ ट्रांसजेंडर्स को रोल दिया गया है। एक्शन, क्राइम से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है।

फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़
फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रहे है। फिल्म में नवाज़ अपने परिवार का बदला लेने के लिए गिरोह में शामिल होते है। शक्तिशाली गैंगस्टर बने अनुराग कश्यप से वो अपने परिवार का बदला लेते हुए दिखाई देंगे। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म एक्शन, क्राइम और ड्रामा से भरपूर होने वाली है।
इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब, इला अरुण, राजेश कुमार, सौरभ सचदेवा, सहर्ष शुक्ला, श्रीधर दुबे और विपिन शर्मा भी एहम किरदार में है। इस फिल्म को ज़ी 5 पर रिलीज़ किया जाएगा। सात सितम्बर को ये दर्शकों को लिए स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।