Big NewsUdham Singh Nagar

नानकमत्ता में मिली एक और लाश, 18 दिन पहले लापता हुए 27 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी

खटीमा- नानकमत्ता थाना क्षेत्र में कल चार लाशें मिलने के बाद आज फिर एक लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। शव की पहचान 18 दिन पूर्व घर से गायब हुए उमेश सिंह राणा के रूप में हुई। वहीं कल हुए हत्या कांड के मामले में पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग, एसएसपी ने जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की कही बात।

उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में आज फिर एक लाश मिलने से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। जबकि नानकमत्ता में कल चार लोगों की लाश मिलने के कारण आज नानकमत्ता का समूचा बाजार बंद रहा। आज दिन में नानकमत्ता पुलिस को सूचना मिली कि नानकसागर डैम के पास हाईवे पर स्थित ताज पैलेस के नजदीक नाले में एक शव पड़ा हुआ है। नाले में पड़े शव की पहचान नानकमत्ता के सिद्दा नवदिया निवासी 27 वर्षीय उमेश सिंह राणा के रूप में हुई है जो गत 18 दिसंबर से गायब था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही नानकमत्ता पहुंचे एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुमार ने मीडिया को बताया कि कल नानकमत्ता में हुए 4 लोगों की हत्या के मामले के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गयी है। जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Back to top button