Big NewsUttarakhand

50 करोड़ की चोरी वाली कोठी के मालिक के नाम का हुआ खुलासा,कथित बंगले की तस्वीर भी आई सामने

उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक बीते कुछ दिनों से एक कोठी से 50 करोड़ रूपए चोरी होने की चर्चाएं हो रही हैं। पहले इस कोठी को एक पूर्व आईएएस अधिकारी का बताया जा रहा था। यहां तक कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने तो इस कोठी के पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी के होने की बात कहकर जांच की मांग तक कर दी। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है।

50 करोड़ की चोरी वाली कोठी के मालिक के नाम का हुआ खुलासा

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 50 करोड़ चोरी होने वाली जिस कोठी का मालिक अवनीश अवस्थी के होने की बात कह कर जांच की मांग की थी। लेकिन इस कोठी के मालिक का कुछ और ही नाम सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पोस्ट कर इस कोठी की मालकिन रोली सिंह को बताया है। यहां तक कि बंगले की एक वीडियो भी शेयर की गई है।

रोली सिंह नहीं है पूर्व आईएएस अधिकारी

सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में ये भी बताया है कि रोली सिंह पूर्व आईएएस अधिकारी या फिर आईएएस अधिकारी हैं या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन इस मामले में पड़ताल जारी है। इसके साथ ही पोस्ट में ये भी बताया गया है कि उत्तर प्रदेश कैडर में रोली सिंह नाम की कोई भी आईएएस अधिकारी नहीं है।

अवनीश अवस्थी ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी की कोठी से 50 करोड़ी चोरी होने और इसकी एफआईआर भी ना कराने के मामले में अवनीश अवस्थी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे। सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि ” अपने करियर की शुरुआत से ही मैं अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहा हूं और सिविल सेवा में मेरा 37 साल का बेदाग करियर रहा है। इसलिए जानबूझकर मेरी छवि खराब करने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयास और तथ्यों से परे बिना किसी विश्वसनीय स्रोत के आधार पर अफवाह फैलाना अनुचित है। यह किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button