highlightNainital

नैनीताल : होली में शराब पीकर गाड़ी चलाने और हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं

Breaking uttarakhand newsनैनीताल : होली के त्यौहार के मद्देनजर नैनीताल जिले में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं, एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने जिले की आपराधिक समीक्षा बैठक लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को होली के मद्देनजर सवेदनशील जगहों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए हैं, साथ ही पुरानी विवेचनाओं को जल्द पूरा करने पर जोर दिया है।

एसएसपी का कहना है कि आगामी होली के पर्व को देखते हुए चेकिंग अभियान में तेजी लाने के सभी थाना और चौकी स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने और हुड़दंग करने वालों को पुलिस चिन्हित करके सम्बंधित धाराओ में कार्यवाही करेगी साथ ही शराब तस्करी को रोकने के लिये पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, और सादे कपड़ों में भी पुलिस टीम अपनी नजर बनाए हुए हैं।

Back to top button