highlightNainital

नैनीताल: स्मैक के साथ पकड़े ये चार लड़के, उम्र जानकर रह जाएंगे हैरान

Breaking uttarakhand news

रामनगर: नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिलेभर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाय जा रहा है। इसके तहत रामनगर कोतवाल अबुल कलाम के नेतृत्व में पीरुमदारा पुलिस चैकी प्रभारी कविंद्र शर्मा ने चेकिंग के दौरान पीरुमदारा मुख्य चैराहा शिव मंदिर के समीप स्मैक के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए कमलेश त्यागी, सुनील सैनी बबलू टम्टा और रजत टम्टा उर्फ शुभम के पास से 5.02 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पीरुमदारा चैकी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता और नशे के कारोबार को नहीं चलने दिया जाएगा।

रामनगर और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी उम्र के बच्चे नशे की जद में आ गए हैं। इसका अंदाजा इन चारों युवकों की उम्र से लगाया जा सकता है। पुलिस ने चारों से पूछताछ भी की है। इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, जिसकी जांच की जा रहा है।

Back to top button